बीजापुर: जिले में नक्सली विरोधी अभियान चलाए जा रहे हैं. जिसके तहत थाना कोतवाली और चेरपाल सीआरपीएफ कैंप से 85वीं बटालियन एवं 241 बटालियन की संयुक्त टीम चेरपाल और पेदड़ा की ओर निकली थी. इस दौरान संयुक्त टीम ने चेरपाल-पदेड़ा के बीच जंगल से संदिग्ध हालत में दो व्यक्ति को देखा. जिन्हें आवाज लगाने पर वह भागने का प्रयास करने लगे. तभी सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर दोनों का पकड़ लिया. पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों आरोपी नक्सली हैं.
दोनों नक्सलियों का नाम रमेश हेमला और अर्जुन पुनेम है. पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो इनके पास से कार्डेक्स वायर एवं डेटोनेटर मिला. एलओएस कमाडंर दिनेश मोड़ियम के निर्देश पर दोनों नक्सली डेटोनेटर पुलिया में लगाने आए थे. जिसके बाद पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया.