छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में विस्फोटक और डेटोनेटर के साथ 2 नक्सली गिरफ्तार - anti Maoist Campaign in Bijapur

बीजापुर में नक्सली विरोधी अभियान के तहत पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर दो नक्सली को गिरफ्तार किया है. जिसके पास डेटोनेटर बरामद किया गया है.

नक्सली गिरफ्तार
नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Aug 30, 2021, 10:25 PM IST

बीजापुर: जिले में नक्सली विरोधी अभियान चलाए जा रहे हैं. जिसके तहत थाना कोतवाली और चेरपाल सीआरपीएफ कैंप से 85वीं बटालियन एवं 241 बटालियन की संयुक्त टीम चेरपाल और पेदड़ा की ओर निकली थी. इस दौरान संयुक्त टीम ने चेरपाल-पदेड़ा के बीच जंगल से संदिग्ध हालत में दो व्यक्ति को देखा. जिन्हें आवाज लगाने पर वह भागने का प्रयास करने लगे. तभी सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर दोनों का पकड़ लिया. पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों आरोपी नक्सली हैं.

दोनों नक्सलियों का नाम रमेश हेमला और अर्जुन पुनेम है. पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो इनके पास से कार्डेक्स वायर एवं डेटोनेटर मिला. एलओएस कमाडंर दिनेश मोड़ियम के निर्देश पर दोनों नक्सली डेटोनेटर पुलिया में लगाने आए थे. जिसके बाद पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया.

आज से तीन दिन पहले 27 अगस्त को भी अभियान के दौरान हुरेर्नार एवं अम्बेली से नक्सली घटनाओं में शामिल 2 नक्सली को पकड़ने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. गिरफ्तार नक्सली बोन्जो कवासी 32 वर्ष पटेलपारा, अम्बेली का रहने वाला है जो (जन मिलिशिया सदस्य) थाना कुटरू क्षेत्रान्तगर्त अम्बेली नाला के पास पुलिस बल पर IED विस्फोट करने की घटना में शामिल था.

इस घटना में 01 प्रधान आरक्षक शहीद हुये थे. जबकि 01 आरक्षक को चोटें आई थी. वही दूसरा कोसो मुचाकी हुरेर्नार गांव का है. जो 10 जुलाई 2021 को ग्राम अम्बेली के ग्रामीण बामन पोयाम का अपहरण कर हत्या करने की घटना में शामिल था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details