बीजापुर :जिले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. जवानों ने सर्चिंग के दौरान 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस बल नैलाकांकेर और कमलापुर में सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी, इस दौरान उन्होंने नक्सलियों को घेराबंदी कर पकड़ा.
पुलिस के चलाए जा रहे नक्सली विरोधी अभियान के तहत 23 दिसंबर को पुलिस जवान उसूर से नैलाकांकेर और कमलापुर की ओर रवाना हुए थे. सर्चिंग के लौटते समय उन्होंने जोनागुड़ा कमलापुर के जंगल में 2 संदिग्ध व्यक्तियों को देखा, दोनों ही जवानों को देखकर भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने दोनों की घेराबंदी करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें-नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे 6 वाहनों को लगाई आग, एक नक्सली की भी गिरफ्तारी
कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम मुचाकी बुधरा और कुंजाम सोमड़ा बताया. पुलिस ने बताया कि मुचाकी बुधरा के पास से 3 किलोग्राम का टिफिन बम, जिसमें डेटोनेटर लगा हुआ था, 10-15 मीटर के इलेक्ट्रिक वायर, नक्सली पंपलेट मिले हैं. पूछताछ में इन्हें पुलिस पार्टी को क्षति पहुंचाने के लिए सड़क पर लगाए जाने की बात दोनों ने स्वीकार की है. थाना उसूर में गिरफ्तार दोनों नक्सलियों को विस्फोटक सामान रखने के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है. जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ और डीआरजी की लगातार सर्चिंग से नक्सलियों को पकड़ने में लगातार सफलता मिल रही है.
बीजापुर में पहले भी गिरफ्तार किए गए नक्सली
इस महीने भैरमगढ़ थाने से जिला बल और डीआरजी की टीम सर्चिंग अभियान पर चिहका और उसपरी की ओर निकली थी. अभियान के दौरान पुलिस बल को उसपरी पहाड़ी से एक नक्सली को पकड़ने में सफलता मिली थी. पकड़ा गया नक्सली भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में 8 जुलाई 2006 को हुई उसपरी के ग्रामीण वेको लखमा की हत्या में शामिल था. उस पर 19 और 20 जुलाई 2006 की दरम्यानी रात ग्रामीण लेकाम बेलाराम (माटवाड़ा कैम्प) की धारदार हथियार से हत्या कर शव को मुख्यमार्ग पर डालने का भी आरोप है.