छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुरः बीजापुर: दो बाइकों की भिड़ंत में 2 की मौत, दो घायल - सड़क हादसा

बीजापुर में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में 2 की मौत हो गई. वहीं दो घायल हो गए. यह हादसा जांगला थाना क्षेत्र का है.

Two bikes face-to-face collision
दो बाइक की आमने-सामने टक्कर

By

Published : Mar 1, 2021, 6:51 PM IST

बीजापुरः जिले के भोपालपटनम ब्लॉक में सोमवार को दो बाइक की भीषण भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है. वहीं दो घायल हो गए. घायल बाइक सवारों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

जांगला थाना पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार दोपहर के आसपास की है. उमर कोट के दो क्रिकेट खिलाड़ी अविनाश (अक्कू) और करनदीप अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट खेलकर वापस जा रहे थे. बीजापुर से जगदलपुर जाने के दौरान इनकी बाइक सामने से आ रही बाइक से टकरा गई. पुलिस ने बताया कि सामने से आ रही बाइक पर नकुलनार निवासी मोहन लेकामी अपनी पत्नी को लेकर कुटरू के पेदुमपाल की ओर जा रहे थे. तभी दोनों की बाइक आपस में टकरा गई. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रुप से घायल हो गए.

जांजगीर चांपा : ट्रक और बोलेरो में जोरदार भिड़ंत, तीन की मौके पर मौत

अवार्ड जीतकर घर जा रहा था खिलाड़ी

पुलिस ने बताया कि हादसे में क्रिकेट खिलाड़ी अविनाश (अक्कू) और मोहन लेकामी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं करनदीप और मोहन लेकामी की पत्नी को भी काफी चोंटे आई है. डॉक्टर ने करनदीप को बेहतर इलाज के जगदलपुर के डिमरापाल हॉस्पिटल में रेफर कर दिया और महिला का उपचार भैरमगढ़ अस्पताल में कराया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि मृत खिलाड़ी अविनाश वीके इस टूर्नामेंट में बेस्ट विकेटकीपर का खिताब जीतकर घर जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details