बीजापुरः जिले के भोपालपटनम ब्लॉक में सोमवार को दो बाइक की भीषण भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है. वहीं दो घायल हो गए. घायल बाइक सवारों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
जांगला थाना पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार दोपहर के आसपास की है. उमर कोट के दो क्रिकेट खिलाड़ी अविनाश (अक्कू) और करनदीप अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट खेलकर वापस जा रहे थे. बीजापुर से जगदलपुर जाने के दौरान इनकी बाइक सामने से आ रही बाइक से टकरा गई. पुलिस ने बताया कि सामने से आ रही बाइक पर नकुलनार निवासी मोहन लेकामी अपनी पत्नी को लेकर कुटरू के पेदुमपाल की ओर जा रहे थे. तभी दोनों की बाइक आपस में टकरा गई. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रुप से घायल हो गए.