बीजापुरः जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत पुलिस को सफलता भी मिल रही है. वहीं भैरमगढ़ डीआरजी की संयुक्त कार्रवाई में राष्ट्रीय राजमार्ग जुनवानी मोड़ के पास 1 नक्सली को गिरफ्तार किया गया है.
जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 1 नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी में पता चला कि 21 मार्च को आरक्षक सन्नू पूनेम की केशकुतुल से अपहरण और हत्या करने की घटना में शामिल था.