बेमेतरा: जिला पंचायत सीईओ रीता यादव ने अपने बेटे का नाम आंगनबाड़ी केंद्र में ऑनलाइन दर्ज कराया है, जो लॉकडाउन में शिक्षा के प्रति सराहनीय पहल है. इससे लोगों में ऑनलाइन शिक्षा और आंगनबाड़ी में पढ़ाई के प्रति जागरूकता आएगी. इससे पहले बलरामपुर के कलेक्टर रहते हुए अवनीश शरण ने अपनी बेटी वेदिका का दाखिला आंगनबाड़ी में कराया था और इस पर उनकी बहुत सराहना हुई थी. उनकी बेटी अब भी सरकारी स्कूल में पढ़ रही है.
जिला पंचायत सीईओ रीता यादव ने अपने बेटे आरव यादव का दाखिला आंगनबाड़ी केंद्र गुनरबोड में ऑनलाइन कराया है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इंद्राणी सोनवानी ने आईडीसीएस कैश एप्लीकेशन में अपने आरव यादव की सभी जानकारी दर्ज कर आंगनबाड़ी में उसका पंजीकरण किया है.
रेडी टू ईट भी दिया गया
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने गृह भ्रमण के दौरान बच्चे के वजन और ऊंचाई का माप लिया और मोबाईल एप्लिकेशन से गृह भवन मॉड्यूल में दर्ज किया है. इसके साथ ही बच्चे को रेडी टू ईट देने के बाद पोषण, स्वच्छता, पौष्टिकता के बारे में माता/पिता को जानकारी दी गई है.