बेमेतरा: थाना सिटी कोतवाली अंतर्गत ग्राम जेवरी के युवक ने आपसी विवाद के चलते अपने दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद घायल युवक को जिला अस्पताल बेमेतरा लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे मेडिकल कालेज हॉस्पिटल रायपुर रेफर कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक विजय साहू खाना खाकर रात के वक्त घर के बाहर टहलने निकला था. इसी बीच घर के पास ही गांव का युवक तामेश्वर पीछे से आया और विजय को चाकू मारकर भाग गया. जिसके बाद घायल विजय ने जैसे-तैसे घर पहुंचाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिवार के सदस्यों ने ग्रामीण और 108 एंबुलेंस की मदद से घायल विजय को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
दोनों के बीच कई महीनों से बातचीत बंद थी
बताया जा रहा है कि दोनों दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर दोनों परिवारों में कहा सुनी हो गई थी. जिसके कारण कई महीनों से बातचीत बंद थी और शुक्रवार को किसी बात को लेकर तामेश्वर ने विजय को चाकू मार दिया. वहीं विजय के शरीर पर कई जगह चोट लगी है.