छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: मामूली विवाद में युवक ने दोस्त को मारा चाकू, घायल रायपुर रेफर - District Hospital Bemetara

बेमेतरा जिले में मामूली विवाद के चलते युवक ने दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद घायल युवक को इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है. घटना जिले के ग्राम जेवरी की है.

City Kotwali Bemetara
सिटी कोतवाली बेमेतरा में केस दर्ज

By

Published : Jul 31, 2020, 8:15 PM IST

बेमेतरा: थाना सिटी कोतवाली अंतर्गत ग्राम जेवरी के युवक ने आपसी विवाद के चलते अपने दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद घायल युवक को जिला अस्पताल बेमेतरा लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे मेडिकल कालेज हॉस्पिटल रायपुर रेफर कर दिया गया.

जानकारी के मुताबिक विजय साहू खाना खाकर रात के वक्त घर के बाहर टहलने निकला था. इसी बीच घर के पास ही गांव का युवक तामेश्वर पीछे से आया और विजय को चाकू मारकर भाग गया. जिसके बाद घायल विजय ने जैसे-तैसे घर पहुंचाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिवार के सदस्यों ने ग्रामीण और 108 एंबुलेंस की मदद से घायल विजय को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

दोनों के बीच कई महीनों से बातचीत बंद थी

बताया जा रहा है कि दोनों दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर दोनों परिवारों में कहा सुनी हो गई थी. जिसके कारण कई महीनों से बातचीत बंद थी और शुक्रवार को किसी बात को लेकर तामेश्वर ने विजय को चाकू मार दिया. वहीं विजय के शरीर पर कई जगह चोट लगी है.

दोनों परिवारों के बीच हुआ था मामूली विवाद

घायल युवक की मां ने बताया कि मामूली विवाद में दोनों परिवारों में कहा सुनी हुई थी. जिसके बाद अचानक युवक ने विजय पर चाकू से हमला कर दिया.

पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

युवक के परिजन ने आरोपी के खिलाफ शिकायत सिटी कोतवाली बेमेतरा में कर दी है, जिसके बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर केस की विवेचना शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस चाकू मारने वाले युवक तामेश्वर की खोजबीन कर रही है. माना जा रहा है कि फरार युवक को जल्द ही पकड़ा लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details