छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रेमिका की सगाई की बात सुन प्रेमी को आया गुस्सा, कर दी हत्या - murder

बेमेतरा में बीते 9 जनवरी से गायब लड़की की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी रोशन साहू.
आरोपी रोशन साहू.

By

Published : Jan 14, 2020, 7:25 AM IST

Updated : Jan 14, 2020, 7:45 AM IST

बेमेतरा: पेंड्रीतराई में बीते दिनों गांव की एक लड़की का शव बरामद किया गया था. इसके बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी. पुलिस ने खुलासा किया है कि मृतका के प्रेमी ने उसकी शादी की बात सुनकर गला घोंटकर हत्या कर दी थी.

प्रेमिका का हत्यारा गिरफ्तार.

पेंड्रीतराई में 9 जनवरी के दोपहर लड़की घर से नवधा रामायण देखने निकली, जो 11 जनवरी तक घर नहीं लौटी. 12 जनवरी को गांव के पास ही खेत में उसकी लाश मिली. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि लड़की के रोशन साहू से प्रेम संबंध हैं, जो उसके मामा के गांव में रहता है.

पुलिस ने जब रोशन से कड़ाई से पूछताछ की तो रोशन ने प्रेमिका की हत्या करना कबूल किया. रोशन ने बताया कि उसने लड़की को मिलने बुलाया था. इस दौरान वो अपनी सगाई और शादी की बात करने लगी. जिससे उसे बहुत गुस्सा आया और दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.

Last Updated : Jan 14, 2020, 7:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details