बेमेतरा:छत्तीसगढ़ की बेमेतरा पुलिस ने लव ट्रायंगल में हुई हत्या का खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामला एकतरफा प्यार से जुड़ा हुआ है. जहां एकतरफा प्यार में पड़े प्रेमी को युवती का अपने प्रेमी के साथ घूमना और बात करना इतना नागवार गुजरा कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी और फरार हो गया. (Bemetara police caught accused of murder )
Bemetara Crime News: बेमेतरा में प्रेम प्रसंग के चलते तीन युवकों ने की थी युवक की हत्या - बेमेतरा क्राइम न्यूज
Youth killer arrested in Bemetara: बेमेतरा पुलिस ने युवक की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. युवक की हत्या एक तरफ प्यार में पड़े आशिक ने की थी.
राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इंटर्न डॉक्टर ने की खुदकुशी, रानीसागर तालाब में कूदकर दी जान
बेमेतरा पुलिस ने हत्या के आरोपियों को पकड़ा:मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 'आरोपी राहुल ध्रुव गुधेली गांव की एक लड़की से एकतरफा प्यार करता था. उसी लड़की से धर्मपुष्प कश्यप का भी प्रेम संबंध था. वह लड़की से मिलता जुलता रहता था. जो राहुल को बुरा लगता था. घटना 29 अप्रैल की रात की है. जब धर्मपुष्प अपने प्रेमिका के साथ गुधेली से उफ़रा जा रहा था. तभी पहले से हत्या करने की नीयत से रास्ते में अपने 2 साथियों से साथ बैठे राहुल ने डंडे से धर्मपुष्प पर वार कर दिया. जिससे वह रास्ते पर गिर गया. जिसके बाद आरोपियों ने धारदार चाकू से वार कर युवक की हत्या कर दी. मौके से युवती भागने में सफल रही. मामले में पुलिस ने हत्या में प्रयोग किया चाकू जब्त कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ धारा 302,201,120 बी 34 भके तहत केस दर्ज किया है. (murder in love affair in bemetara )