बेमेतरा: बेरला पुलिस अवैध रूप से मादक पदार्थ के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 1 किलो अफीम बरामद हुई है. अफीम की कीमत 10 लाख बताई जा रही है. तस्करी में इस्तेमाल की गई बाइक भी जब्त की गई है.
बेमेतरा में 1 किलो अफीम के साथ 2 युवक गिरफ्तार, झारखंड से हो रही थी तस्करी - youth arrested with opium in Bemetara
बेरला पुलिस ने अवैध रूप से मादक पदार्थ के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 10 लाख रुपये की 1 किलो अफीम बरामद हुई है. इसकी झारखंड से तस्करी हो रही थी.
![बेमेतरा में 1 किलो अफीम के साथ 2 युवक गिरफ्तार, झारखंड से हो रही थी तस्करी Opium smuggler arrested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14731993-thumbnail-3x2-im.jpg)
अफीम तस्कर गिरफ्तार
बेमेतरा में 1 किलो अफीम के साथ 2 युवक गिरफ्तार
अफीम तस्करों को बेरला पुलिस ने किया गिरफ्तार
बेरला पुलिस के मुताबिक, नगर में वाहन चेकिंग के दौरान बाइक पर युवक अवैध रूप से बिक्री के लिए अफीम ले जा रहे थे. जिसे जब्त कर दोनों युवकों को गिरफ्तार किया गया है.
झारखण्ड से हो रही थी अफीम तस्करी
बेमेतरा जिला एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी विकास यादव और योगेंद्र मरकाम क्रमश: झारखंड और रायपुर का निवासी है. दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि झारखंड से अफीम की तस्करी हो रही थी.