बेमेतरा: बेमेतरा के सर्राफा बाजार में संदिग्ध रूप से सोने चांदी बेचने वाले युवक को बेमेतरा सिटी कोतवाली थाने की पुलिस ने धर दबोचा है. जिसके पास से चोरी के 5 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात जब्त किया गया है.
यह भी पढ़ें:जांजगीर चांपा के 11 स्थानों में हुए चोरी का खुलासा, 8 लाख रुपए के जेवर बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार
आरोपी ने बिलासपुर में की थी सोने-चांदी की चोरी:दरअसल पूरा मामला आज सोमवार का है. जब बेमेतरा सिटी कोतवाली थाने की पुलिस मुखबिर की सूचना पर नगर के सर्राफा बाजार पहुंची, जहां नगर के वार्ड क्रमांक 17 निवासी हिमांशु उर्फ हनी शर्मा सोने चांदी के आभूषण बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था. तभी संदिग्ध परिस्थिति में सोना चांदी बेचते युवक से बेमेतरा सिटी कोतवाली थाने की पुलिस ने पूछताछ की. तब पता चला कि युवक बिलासपुर में एक महिला के घर से सोने चांदी की चोरी किया था. जिसे बेमेतरा के सर्राफा बाजार में बेचने के फिराक में था. बेमेतरा सिटी कोतवाली थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है.
5 लाख रुपये की सोना बरामद आरोपी से 5 लाख रुपये के आभूषण जब्त:बेमेतरा के वार्ड 17 निवासी आरोपी हिमांशु उर्फ हनी शर्मा के पास से 4 जोड़ी सोने के झुमका 2 सोने की अंगूठी 1 जोड़ी सोने का टॉप 2 नग सोने का डोला 1 जोड़ी सोने की बाली, 9 सोने का गेहूं दाना कुल 9 तोला सोना कीमत करीब 4 लाख 80 हजार एवम 1 चांदी का करधन कीमत करीब 20 हजार जब्त किया गया है।