बेमेतरा: आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाने वाले मोबाइल दुकान संचालक को बेमेतरा सिटी कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा है. बस स्टैंड से शहर भ्रमण कराते आरोपी पप्पू देवांगन को सिटी कोतवाली ले जाया गया है. आरोपी के पास से 4 मोबाइल, 1 लैपटॉप, 91 हजार रुपये नकद और 3 लाख की सट्टा-पट्टी जब्त की गई है.
आईपीएल मैच के सट्टा खिलाते युवक गिरफ्तार आरोप है कि, देवांगन मोबाइल दुकान के संचालक पप्पू देवांगन आईपीएल मैच में सट्टा का लगवाने के अवैध काम कर रहा था. जिसकी जानकारी पुलिस को सप्ताह भर पहले लग चुकी थी. पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई थी. गुरुवार को सिटी कोतवाली पुलिस ने देवांगन मोबाइल दुकान में दाबिश देकर आरोपी को धर दबोचा है.
पढ़ें-IPL मैच के रोमांच के साथ फलफूल रहा सट्टेबाजी का बाजार, पुलिस की भी कड़ी नजर
भिलाई में भी जारी था सट्टा कारोबार
एसडीओपी राजीव शर्मा ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले जानकारी मिली थी कि बस स्टैंड के देवांगन मोबाइल शॉप में आईपीएल के सट्टे का कारोबार किया जा रहा है. जिसकी तहकीकात की जा रही थी. गुरुवार को थाना प्रभारी के साथ रेड मारी गई. आरोपी युवक भिलाई में भी पंकज शर्मा के साथ मिलकर आईपीएल का सट्टा खिलाता था. इसके लिए पंकज शर्मा को 1 हजार रुपये रोज दिए जाते थे. पंकज शर्मा के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. उसके पास से मोबाइल और लैपटॉप जब्त किया गया है.