बेमेतरा: देवरबीजा में बीते दिनों वृक्षारोपण किया गया था, जिसको जानवर खायें न इसको देखते हुए कुछ युवाओं ने पौधों को सुरक्षित किया. युवाओं ने देवरबीजा महाकाल मंदिर जाने के मार्ग पर वृक्षारोपण किया गया था, जिसको अब सुरक्षित रखने के लिए देवरबीजा के युवाओं ने बांस बल्ली, जालीदार तार का घेरा किया.
बेमेतरा: देवरबीजा के युवाओं ने पौधों को किया सुरक्षित, बांस की बल्ली से लगाया घेरा - Plantation near Dewarbija Mahakal Temple
देवरबीजा महाकाल मंदिर जाने के मार्ग पर वृक्षारोपण किया गया था, जिसको अब सुरक्षित रखने के लिए देवरबीजा के युवाओं ने बांस बल्ली, जालीदार तार का घेरा किया.
देवरबीजा के युवाओं ने पौधों को किया सुरक्षित
बता दें कि घटते पेड़ों के इस विकट समस्या के समाधान के लिए अब युवाओं ने समाज के हित में अपना योगदान देने की शपथ ली है. साथ ही युवाओं ने कहा कि समय में सबसे विकट समस्या पर्यावरण प्रदूषण और पेड़ों की घटती संख्या है. इस अवसर पर युवाओं में ईश्वर, ठाकुर राम, बंटी समेत कई युवाओं का योगदान रहा.
Last Updated : Apr 9, 2020, 12:26 PM IST