बेमेतरा:कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए लागू लॉकडाउन के बीच जिले के गरीब तबके और जरुरतमंदों को किसान नेता योगेश तिवारी की टीम सूखा राशन और सब्जी वितरण कर रही है.
जरुरतमंदों तक पहुंचा रहे राशन
बेमेतरा:कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए लागू लॉकडाउन के बीच जिले के गरीब तबके और जरुरतमंदों को किसान नेता योगेश तिवारी की टीम सूखा राशन और सब्जी वितरण कर रही है.
जरुरतमंदों तक पहुंचा रहे राशन
समाजसेवी की टीम जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन, खाद्यान्न समाग्री भी वितरण कर रही है. इसी दौरान शहर के सुंदर नगर, विद्या नगर, अटल आवास और कई गांवों में जाकर जरूरमंद परिवारों को सूखा राशन और सब्जी वितरण किया गया है. वहीं पैदल चल कर आ रहे मजदूरों के लिए भी भोजन और नाश्ते की व्यवस्था की जा रही है.
अपने खर्च से किया था सैनिटाइज
समाजसेवी और किसान नेता योगेश तिवारी की टीम को लगातार महिलाकमांडो और युवाओं का सहयोग मिल रहा है. वहीं इससे पहले भी योगेश तिवारी ने अपने खर्च से बेमेतरा शहर के साथ-साथ कई क्षेत्रों का सैनिटाइज किया था.