छत्तीसगढ़

chhattisgarh

24 फरवरी को खिलाई जाएगी कृमिनाशक दवा, मिला प्रशिक्षण

By

Published : Feb 14, 2020, 1:34 PM IST

24 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा. मितानिनों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

worm pesticide will be given to 3 lakh 95 thousand children  in bemetara
बच्चों को खिलाई जाएगी कृमि नाशक दवा

बेमेतरा:जिले में 24 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाएगा. इसके तहत 1 से 19 वर्ष तक के लोगों को कृमि नाशक दवा खिलाई जाएगी.

जिले के शासकीय स्कूलों, निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में कुल 3 लाख 95 हजार 504 बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाई जाएगी. कृमि दिवस के मद्देनजर तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने जिले के स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग के महिला एवं बाल विकास विभाग की बैठक ली और मितानिनों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षक राजबल्लभ ने प्रशिक्षण दिया.

24 और 28 को खिलाई जाएगी दवा

मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश शर्मा ने बताया कि जिले में 24 फरवरी और बाकी बचे बच्चों को 28 फरवरी को कृमि नाशक दवा खिलाई जाएगी. बेमेतरा के 1 हजार 527 शासकीय स्कूलों, 150 निजी स्कूलों और 1 हजार 356 आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले कुल तीन लाख 95 हजार 504 बच्चों को यह दवा खिलाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details