बेमेतरा: ETV भारत की खबर का असर हुआ है. ETV भारत ने शनिवार को बेमेतरा और बलौदाबाजार जिले के मजदूर परिवारों के हैदराबाद में फंसे होने की खबर प्रमुखता से दिखाई थी, जिसके बाद हैदराबाद पुलिस प्रशासन ने मजदूरों को भोजन मुहैया कराया है. इसके साथ ही संबंधित ठेकेदार ने मजदूरों को आर्थिक मदद देने के साथ साथ राशन का इंतजाम कराया है.
खबर का असर: हैदराबाद में फंसे बेमेतरा और बलौदाबाजार के मजदूरों को मिली मदद - मजदुरों को मिली मदद
हैदराबाद में फंसे बेमेतरा और बलौदाबाजार के मजदूरों को लोकल प्रशासन से मदद मिली है. मजदूरों से फंसे होने की खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद प्रशासन ने हैदराबाद पुलिस प्रशासन की मदद से वहां फंसे लोगों तक सहायता पहुंचाई है.
मजदूरों को मिली मदद
बता दें कि बेमेतरा और बलौदाबाजार जिले के 20 लोग लॉकडाउन की वजह से हैदराबाद के कृष्णा नगर इलाके में फंसे हुए थे. जिनके पास खाने का सामान भी खत्म हो चुका था. ETV भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया है और जानकारी हैदराबाद पुलिस प्रशासन को दी गई. पुलिस जवान के जवान भोजन लेकर मजदूरों तक पहुंचे और राशन की व्यवस्था की है. वहीं संबंधित ठेकेदार ने सभी मजदूरों को आर्थिक मदद पहुंचाई है.
Last Updated : Mar 29, 2020, 5:51 PM IST