छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतराः बिजली के पोल के नीचे दबने से मजदूर की मौत - Bemetra news

बेमेतरा के मुलमुला में बिजली का पोल लगाने के दौरान मजदूर की पोल के नीचे दबने से मौत हो गई.

Worker died buried under electric pole
पोल के नीचे दबने से मजदूर की मौत

By

Published : Jan 2, 2020, 6:54 PM IST

बेमेतराः जिले के ग्राम मुलमुला में विद्युत पोल लगाने के दौरान पोल के नीचे दबने से मजदूर की मौत हो गई है. इलेक्ट्रिसिटी लाइन विस्तार करने का काम ठेका कंपनी द्वारा किया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

बिजली के पोल के नीचे दबने से मजदूर की मौत

थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि ग्राम पेंड्रीतराई से मुलमुला तक इलेक्ट्रिसिटी लाइन विस्तार करने का काम किया जा रहा है. इस दौरान फिल्ड में काम कर रहे 29 साल के नुंदर सिंह पंटरे पोल के नीचे दबने से गंभीर रूप से घायल हो गया.

मृतक नुन्दर ग्राम परपुर जिला बैहर बालाघाट मध्यप्रदेश का बताया जा रहा है. घायल नुंदर को फिल्ड में मौजूद अन्य मजूदरों द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details