छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतराः जीवनदीप समिति और डीएमएफ फंड के कार्यों की हुई समीक्षा

बेमेतरा के प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया और कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने अधिकारीयों के साथ बैठक ली. साथ ही जीवनदीप समिति और डीएमएफ (जिला खनिज न्यास) फंड के कार्यो की समीक्षा किया गया.

बेमेतराः जीवनदीप समिति और डीएमएफ फंड के कार्यो की हुई समीक्षा

By

Published : Sep 27, 2019, 3:42 PM IST

बेमेतराः जिला कार्यालय के दृष्टि सभागार में जिले के प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया और कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने अधिकारियों के साथ बैठक ली. साथ ही जीवनदीप समिति और डीएमएफ (जिला खनिज न्यास) फंड के कार्यों की समीक्षा की गयी.

बेमेतरा जीवनदीप समिति और डीएमएफ फंड के कार्यों की समीक्षा

इस बैठक में डी.एम.एफ. के अंतर्गत पिछले साल दिए गए 9 करोड़ रुपए का आंकलन किया गया. जिसमें 08 करोड़ 21 लाख रुपये के 45 कार्य कराए गए थे. इस बैठक में कलेक्टर सिखा राजपूत तिवारी सहित जिले के अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

कार्यों को पूरा करने के लिए दिए राशि
इस बैठक में जिले के सालभर के विकास संबंधित कार्यों और सरकारी योजनाओं जानकारी के बारे में ली गई. जिले के विकास कार्यों का मुयाना करते हुए कृषि मंत्री ने 33 कार्यों में से 17 बचे कार्यों के लिए 2 करोड़ 7 लाख रुपए की स्वीकृति दी है. साथ ही अधिकारियों को आदेश दिया है कि विकास कार्यों का लाभ जल्द से जल्द हितग्राहियों तक पहुंचाया जाए. उन्होंने पूर्व में हुए गायों की मौत को ध्यान में रखते हुए कहा कि 'गौठान सरकार की प्राथमिकता में है साथ ही आपसी सहयोग में गौठानों का निर्माण करने सरकार 10 हज़ार प्रोत्साहन देगी. साथ ही गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पर भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details