बेमेतराः जिला कार्यालय के दृष्टि सभागार में जिले के प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया और कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने अधिकारियों के साथ बैठक ली. साथ ही जीवनदीप समिति और डीएमएफ (जिला खनिज न्यास) फंड के कार्यों की समीक्षा की गयी.
बेमेतराः जीवनदीप समिति और डीएमएफ फंड के कार्यों की हुई समीक्षा
बेमेतरा के प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया और कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने अधिकारीयों के साथ बैठक ली. साथ ही जीवनदीप समिति और डीएमएफ (जिला खनिज न्यास) फंड के कार्यो की समीक्षा किया गया.
इस बैठक में डी.एम.एफ. के अंतर्गत पिछले साल दिए गए 9 करोड़ रुपए का आंकलन किया गया. जिसमें 08 करोड़ 21 लाख रुपये के 45 कार्य कराए गए थे. इस बैठक में कलेक्टर सिखा राजपूत तिवारी सहित जिले के अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
कार्यों को पूरा करने के लिए दिए राशि
इस बैठक में जिले के सालभर के विकास संबंधित कार्यों और सरकारी योजनाओं जानकारी के बारे में ली गई. जिले के विकास कार्यों का मुयाना करते हुए कृषि मंत्री ने 33 कार्यों में से 17 बचे कार्यों के लिए 2 करोड़ 7 लाख रुपए की स्वीकृति दी है. साथ ही अधिकारियों को आदेश दिया है कि विकास कार्यों का लाभ जल्द से जल्द हितग्राहियों तक पहुंचाया जाए. उन्होंने पूर्व में हुए गायों की मौत को ध्यान में रखते हुए कहा कि 'गौठान सरकार की प्राथमिकता में है साथ ही आपसी सहयोग में गौठानों का निर्माण करने सरकार 10 हज़ार प्रोत्साहन देगी. साथ ही गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पर भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.