छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नवजात सहित नदी में गिरी महिला को ग्रामीणों ने बचाया, नवजात की तलाश जारी - एनडीआरएफ

बेमेतरा के नवागढ़ ब्लॉक (Bemetara Nawagarh Block) के बाघुल मार्ग (Baghul Marg) में एक महिला अपने बच्चे को लेकर नदी पार कर रही थी, उस दौरान उसका पैर फिसला (Foot slipped) और वो नदी में गिर गई. ग्रामीणों की मदद से महिला को बचा लिया गया. हालांकि बच्चे की तलाश जारी है. फिलहाल एनडीआरएफ (NDRF) की टीम बच्चे को तलाश रही है.

woman slipped in river with newborn
नवजात सहित नदी में गिरी महिला

By

Published : Sep 25, 2021, 1:29 PM IST

बेमेतराःछत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बेमेतरा नवागढ़ ब्लॉक (Bemetara Nawagarh Block) के बाघुल मार्ग (Baghul Marg) से एक महिला अपने नवजात बच्चे (Newborn baby) को लेकर नदी पार कर रही थी, इस दौरान वो फिसल गई. जिसके बाद ग्रामीणों (Villagers) की मदद से महिला को बचा लिया गया, हालांकि दो माह का बच्चा नदी में बह गया. फिलहाल बच्चे की तलाश जारी है.

घटना शुक्रवार शाम की है. जब नवागढ ब्लॉक के ग्राम बघुली निवासी सेवती पटेल (25) अपने पति रामकिशुन पटेल के साथ मायके फरी गांव से ससुराल बघुली गांव जा रही थी. रास्ते में महिला नदी का रपटा पार कर रही थी, उसी दौरान महिला का पैर फिसला और वो नदी में जा गिरी. जिसके बाद डेम में नहा रहे ग्रामीणों ने नदी में छलांग लगा कर महिला को बचा लिया.

नक्सलियों के आतंक से त्रस्त 200 ग्रामीण पहुंचे छोटेडोंगर थाना, कार्रवाई के लिए दर्ज कराई रिपोर्ट

नवजात की तलाश जारी

हालांकि महिला का दो माह का बच्चा नदी में बह गया है, जिसकी तलाश जारी है. ग्रामीणों की मानें तो नदी में करीब 1 फिट से ऊपर पानी था और सेवति रपटा आसानी से पार करनी की उम्मीद से रपटा पार कर रही थी, तभी पैर फिसल जाने के कारण वह सीधे नदी में जा गिरी.

एनडीआरएफ की टीम तलाशी में जुटी
इधर, आंखों के सामने नदी में बेटे को बहता देख सेवती बदहवास हो गई है और लोगों से बच्चे को बचाने की गुहार लगा रही है. वहीं, मौके पर नदी में नहा रहे ग्रामीणों ने नदी में घंटों बच्चे की तलाश की लेकिन वो नहीं मिला. जिसके बाद घटना की जानकारी नवागढ के SDM वाई.के.मस्के और तहसीलदार आर.के.वासनिक को दी गई. जिसके बाद टीम घटनास्थल पर पहुंची. फिलहाल एनडीआरएफ की टीम मासूम की तलाश में लगी हुई है..

ABOUT THE AUTHOR

...view details