बेमेतरा :जिले के नवागढ़ विधानसभा के तहत खाम्ही गांव में सालों से सिस्टम का सितम झेल रही बुजुर्ग बेसहारा महिला उत्तरा सोनी का सपना पूरा गया है. समाजसेवियों की पहल के बाद आम सहयोग से आशियाना बनाकर चाबी सौंपी गयी है. बुजुर्ग महिला विगत 15 वर्षों से खंडहर में रहने मजबूर थी. खंडहर ढह जाने से पिछले 5 साल से महिला उत्तरा सोनी शौचालय में रहने को मजबूर थी. लोगों के सहयोग से पक्का मकान बनाकर दिया गया है.
क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और संबंधित अधिकारियों से पक्का मकान निर्माण को लेकर महिला कई बार गुहार लगा चुकी थी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा था. इस दौरान किसान नेता योगेश तिवारी और लक्ष्य ग्रुप के सदस्यों ने पक्का मकान निर्माण करना का लक्ष्य रखा. जन सहयोग से उत्तरा सोनी के लिए मकान निर्माण शुरू किया गया. महज 1 महीने में ही मकान बनाकर चाबी महिला को सौंप दी गई.
बेमेतरा में बादलों की दगाबाजी से किसान चिंतित, 10 दिनों से नहीं बरसे बदरा