छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शौचालय में रहने को मजबूर बुजुर्ग महिला को मिला सपनों का आशियाना - लक्ष्य ग्रुप बेमेतरा

बेमेतरा के नवागढ़ खाम्ही गांव में मकान ढह जाने से एक बुजुर्ग महिला शौचालय में रहने को मजबूर थी. समाजसेवी संस्था की मदद से महिला को पक्का मकान बनाकर दिया गया.

Woman forced to live in toilet got her own house in bemetara
नए मकान में महिला

By

Published : Jul 22, 2021, 5:30 PM IST

Updated : Jul 22, 2021, 6:44 PM IST

बेमेतरा :जिले के नवागढ़ विधानसभा के तहत खाम्ही गांव में सालों से सिस्टम का सितम झेल रही बुजुर्ग बेसहारा महिला उत्तरा सोनी का सपना पूरा गया है. समाजसेवियों की पहल के बाद आम सहयोग से आशियाना बनाकर चाबी सौंपी गयी है. बुजुर्ग महिला विगत 15 वर्षों से खंडहर में रहने मजबूर थी. खंडहर ढह जाने से पिछले 5 साल से महिला उत्तरा सोनी शौचालय में रहने को मजबूर थी. लोगों के सहयोग से पक्का मकान बनाकर दिया गया है.

मकान पाकर महिला का खिला चेहरा

क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और संबंधित अधिकारियों से पक्का मकान निर्माण को लेकर महिला कई बार गुहार लगा चुकी थी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा था. इस दौरान किसान नेता योगेश तिवारी और लक्ष्य ग्रुप के सदस्यों ने पक्का मकान निर्माण करना का लक्ष्य रखा. जन सहयोग से उत्तरा सोनी के लिए मकान निर्माण शुरू किया गया. महज 1 महीने में ही मकान बनाकर चाबी महिला को सौंप दी गई.

बेमेतरा में बादलों की दगाबाजी से किसान चिंतित, 10 दिनों से नहीं बरसे बदरा


शासन की महत्वाकांक्षी योजना की नहीं मिली मदद

बुजुर्ग बेसहारा महिला उत्तरा सोनी पिछले 15 सालों से घर ढह जाने से शौचालय में रहने को मजबूर थी. दर-दर भटकने के बाद भी उसे किसी प्रकार का कोई सरकारी मदद नहीं मिली. समाजसेवियों ने जन सहयोग से महिला के लिए मकान बनाया. बुधवार को पूजा-अर्चना करने के बाद महिला को मकान की चाबी सौंपी दी गई. मकान पाकर महिला काफी खुश नजर आयी.

महिला को सौंपी घर की चाबी

पक्के मकान का सपना पूरा होने पर उत्तरा सोनी का चेहरा खिल उठा और पूजा अर्चना कर गृह प्रवेश किया. उत्तरा ने सभी साथियों का आभार जताते हुए कहा कि कच्चा मकान टूटने के बाद शौचालय में रहने को मजबूर थी. सिर पर छत नहीं होने का दर्द लंबे समय से झेल रही थी. अब पक्का मकान बनने के बाद बारिश, ठंड और गर्मी में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

Last Updated : Jul 22, 2021, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details