छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा में नसबंदी के दौरान आंत कटने से महिला की मौत मामले में 3 डॉक्टर्स के खिलाफ केस दर्ज - Health Department Bemetara

जिले के हेल्थ केयर निजी अस्पताल में करीब एक साल पहले नसबंदी के दौरान आंत कटने से महिला की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद डॉ नेहा वर्मा, डॉ वरुण ताम्रकार और डॉ प्रभुलाल चंदन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Woman's death case in Bemetara
बेमेतरा में महिला की मौत का मामला

By

Published : Jun 17, 2021, 2:20 PM IST

बेमेतरा: जिले के हेल्थ केयर निजी अस्पताल (private hospital) में सालभर पहले नसबंदी (Vasectomy) के दौरान आंत कटने से महिला की मौत (woman's death) के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस (City Kotwali Police) ने तीन डॉक्टरों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या (culpable homicide) का मामला दर्ज किया है. मामला 18-19 फरवरी 2020 का है. बेमेतरा के बस स्टैंड स्थित हेल्थ केयर अस्पताल में वर्ष भर पहले महिला की नसबंदी के दौरान चिकित्सकों ने लापरवाही बरती थी. इस कारण महिला की आंत कट गई थी. पीड़िता की बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे राजधानी के अस्पताल में रेफर कर दिया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी. महिला के पति ने इसकी शिकायत पुलिस को दी थी. पुलिस ने करीब एक साल बाद डॉ नेहा वर्मा, डॉ वरुण ताम्रकार और डॉ प्रभु लाल चंदन के खिलाफ धारा 304 ए 34 के तहत केस दर्ज किया है.

नसबंदी से हुई महिला की मौत का मामला

कोरोना का कहर : जन्म के साथ ही मां की ममता से वंचित हुए दो मासूम

नसबंदी के दौरान कट गई थी आंत

मामला बेमेतरा बस स्टैंड स्थित एक निजी अस्पताल का है. यहां पर नवागढ़ ब्लॉक के नांदघाट के निकट गनियारी गांव की महिला प्रमिला नसबंदी कराने पहुंची थी. नसबंदी के करीब 12 घंटे के बाद उसकी हालत काफी गंभीर हो गई थी. महिला को राजधानी के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी. मामले की शिकायत महिला के पति खुमान साहू ने बेमेतरा कलेक्टर से की थी. कलेक्टर ने टीम गठित कर जांच के आदेश दिए थे.

बेमेतरा में हुए सड़क हादसे में महिला की मौत, 6 घायल

गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

बेमेतरा सिटी कोतवाली के टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि नांदघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली महिला प्रमिला की हेल्थ केयर अस्पताल में नसबंदी हुई थी. महिला की तबियत बिगड़ने पर राजधानी के नारायणा अस्पताल (Narayana Hospital) में उसे भर्ती कराया गया था. जहां उसकी मौत हो गई थी. टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि मौत के बाद मर्ग कायम कर जांच के आदेश दिए गए थे. इसमें यह पाया गया कि महिला की आंत कटने से उसकी मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details