छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पत्नी और बेटे पर शख्स की हत्या का आरोप, हरकतों से थे परेशान - crime in bemetara

बेमेतरा के अंधियारखोर में रहने वाले विश्राम यादव की पत्नी और पुत्र मोहन पर उसकी हत्या का आरोप लगा है.

Son together with mother killed his father
मां के साथ बेटे ने मिलकर पिता की कर दी हत्या

By

Published : Jun 18, 2020, 11:20 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 11:37 PM IST

बेमेतरा: अंधियारखोर गांव में रहने वाले व्यक्ति की पत्नी और बेटे पर उसकी हत्या का आरोप लगा है. यहां रहने वाले विश्राम यादव की उसकी पत्नी और बेटे ने दबाकर हत्या कर दी. आरोप है रि मामले को छिपाने के लिए घर से महज 100 मीटर दूर डबरी के पास दोनों ने लाश को छिपा दिया था. पुलिस ने आरोपी पुत्र और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक नवागढ़ ब्लाॉक के ग्राम अंधियारखोर में सुबह विश्राम यादव का शव माता भद्रकाली मंदिर के पास चुलमाटी डबरी से बरामद किया गया. जिसकी सूचना सबसे पहले विश्राम यादव के पुत्र मोहन यादव और उसके चचेरे भाई हेमलाल ने गांव के कोतवाल को दी जिसके बाद कोतवाल ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने कुछ घंंटों के अंदर मामला सुलझा लिया.

पढ़ें: कुंजाम को सलाम: परिवार को 20 लाख रुपये की सहायता, जहां पढ़े गणेश वो स्कूल उनके नाम से जाना जाएगा

अवैध संबंध बना कारण

आरोपियों ने बताया कि विश्राम नशा करता था और घर में आकर पत्नी से मारपीट करता था. इसके इलावा अन्य महिलाओं से उसके अवैध संबंध थे. जिससे परिवार हमेशा परेशान रहता था. परिवार इस परेशान था कि पिता के ऐसे कार्यों से गांव में उन्हें अपमानित होना पड़ता है. इसलिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया.

ऐसे दिया गया घटना को अंजान
विश्राम शराब पीकर घर में सो रहा था, आरोप है कि उस वक्त पत्नी और बेटे ने मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को छिपा दिया.

Last Updated : Jun 18, 2020, 11:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details