छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सड़क निर्माण में पानी की चोरी, ठेकेदार पर लगा जुर्माना - शिवनाथ नदी

बेमेतरा सड़क निर्माण में ठेकेदार को नदी से पानी चोरी करने का मामला सामने आया है.

सड़क निर्माण में पानी की चोरी

By

Published : Jul 27, 2019, 5:55 PM IST

बेमेतरा:सड़क निर्माण में नदी से पानी चोरी करने का मामला सामने आया है. जलसंसाधन विभाग ने ठेकेदार को 6 लाख 4 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.

सड़क निर्माण में पानी की चोरी

सड़क निर्माण में लगी कंपनी एल एन्ड टी पिछले 5 महीने से बिना किसी सूचना के शिवनाथ नदी के पानी का उपयोग कर रहा था. जिसकी सूचना पाते ही जलसंसाधन विभाग ने ठेकेदार को नोटिस जारी किया है.

ग्रामीणों ने दी अधिकारियों को सूचना

ठेकेदार की ओर से नदी का पानी इस्तेमाल किए जाने की सूचना विभाग को अधिकारियों को स्थानीय लोगों की ओर से मिली. ठेकेदार पुल के नीचे से पानी निकालकर उपयोग करता था. जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण कर ग्रामीणों की मौजूदगी में पंचनामा तैयार किया. ग्रामीणों के अनुसार 5 महीने से पानी चोरी के हिसाब से 6 लाख, 4 हजार 8 रुपए का जुर्माना लगाया.

दूसरी बार आया ऐसा मामला

बेमेतरा में पहले भी ऐसा मामला सामने आया था, जिसमें संबंधित ठेकेदार को 2 लाख की राशि अदा करने का नोटिस दिया गया था. लेकिन जुर्माना अदा करने के बजाए ठेकेदार मौके से फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details