छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: पाइप लाइन में लीकेज, नहीं मिल पा रहा पीने का पानी - अमोरा बेमेतरा

बेमेतरा के नवागढ़ ब्लॉक के कुछ गांवों में पानी टंकी के पाइप लाइन में लीकेज होने से पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है.

Water problem in Bemetra
बेमेतरा में पानी की समस्या

By

Published : Mar 12, 2020, 11:19 AM IST

Updated : Mar 12, 2020, 2:18 PM IST

बेमेतरा: जिले के नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम के छितापार और अंधियारखोर में नलजल योजना के लिए बनाये गए पानी टंकी के पाइप लाइन में लीकेज हो गया है, जिसके कारण ग्रामीणों को मीठा पानी नहीं मिल पा रहा है.

ग्रामीणों नहीं मिल रहा शुद्ध पानी

वहीं ग्रामीणों की ओर से 8 दिनों पहले संबंधित विभाग को सूचना दिए जाने के बाद भी अभी तक सुधार नहीं किया गया है.

बता दें कि स्वच्छ जल प्रदाय योजना के तहत बने पानी टंकी में लगातार पाइप लाइन में लीकेज होने के कारण ग्रामीणों को शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि विभाग को सूचना दी गई है. लेकिन अभी तक सुधार करने के लिए कोई नहीं पहुंचा है.

18 गांव में पाइप लाइन प्रभावित

'इस संबंध में जलप्रदाय योजना की प्रोजेक्ट प्रभारी और पीएचई की मुख्य अभियंता आशालता गुप्ता ने बताया कि नावागढ़ ब्लॉक में PWD के ओर से सड़क संधारण कार्य किया जा रहा है. इससे हमारे 18 गांव में पाइप लाइन प्रभावित हुआ है, सुधार कार्य जारी है.'

Last Updated : Mar 12, 2020, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details