छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: 15 दिनों से पानी की सप्लाई बंद, खारा पानी पीने को मजबूर - बेमेतरा न्यूज

अंधियारखोर में बीते 15 दिनों से ग्रामीण पानी की समस्या से जूझ रहें हैं. पानी सप्लाई नहीं होने से ग्रामीण खारा पानी पीने को मजबूर हैं.

15 दिनों से पानी की सप्लाई बंद
15 दिनों से पानी की सप्लाई बंद

By

Published : Dec 6, 2020, 9:28 PM IST

बेमेतरा : जिले के गांवों में स्वच्छ जल प्रदाय योजना के तहत बनाई गई पानी टंकी का लाभ ग्रामीणों को मिलता नजर नहीं आ रहा है. कई गांव में जहां टंकियों से पानी मिलना ही बंद हो गया है, तो कई गांव में नियमित पानी सप्लाई नहीं हो पा रही है. नवागढ़ ब्लॉक के अंधियारखोर में वर्षों तक पानी टंकी शोपीस बनी हुई थी. वो अब कहीं जाकर चालू हुई है. इसके बावजूद ग्रामीणों को निरंतर पानी नहीं मिल पा रहा है. जिससे वे नाराज हैं.

15 दिनों से पानी की सप्लाई बंद

अंधियारखोर गांव के ग्रामीणों ने बताया की पानी टंकी से नियमित जल की आपूर्ति नहीं हो रही है. 2 दिन चलने के बाद नल 8 से 15 दिन तक बंद रहता है. इसके कारण इसका कोई भी लाभ मिलता नजर नहीं आ रहा है. वहीं ग्रामीणों को अब तक खारे पानी से मुक्ति नही मिली है. ग्रामीण हैंडपंप से निकलने वाले खारे पानी को पीने के लिए मजबूर हैं. आलम यह है कि गांव में 10 से अधिक हैंडपंप भी बंद है. इसके कारण नल-जल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीणों को पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है.

पढ़ें : लॉकडाउन ने बढ़ाई कैदियों की परिवार से दूरी, प्रिजन कॉलिंग सिस्टम ने फिर लाया करीब

15 दिन तक पानी सप्लाई बंद
गांव के पंचम सिंह राजपूत और रमेश साहू ने बताया कि पानी टंकी का उन्हें कोई भी लाभ नहीं मिल पा रहा है. वहीं यहां निरंतर पानी की सप्लाई भी नहीं हो रही है. उन्होंने बताया कि खारे पानी से निजात देने के लिए पानी टंकी बनाई गई थी जिससे अबतक पानी की पूर्ति नहीं हो रही है. कभी-कभी 15 दिन तक पानी सप्लाई बंद रहता है तो कभी रात में पानी आता है, जिसका अब तक निश्चित समय निर्धारित नहीं किया गया है. वहीं इस संबंध में पीएचई विभाग के मुख्य अभियंता आशालता गुप्ता ने कहा कि अंधियारखोर में जलापूर्ति नियमित हो रही है. यदि फिर भी कोई समस्या है तो बातचीत की बात कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details