बेमेतरा: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में आज जिले के बेरला और साजा विकासखंड में मतदान संपन्न हो गए हैं, बेरला जनपद के 102 और साजा जनपद के 106 ग्राम पंचायतों में कुल 4 पदों के लिए वोटिंग की गई थी.
बेमेतरा : साजा और बेरला ब्लॉक में अंतिम चरण में मतदान, वोट डालने पहुंची दिव्यांग - bemetara news update
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के मतदान में बेमेतरा के बेरला और साजा विकासखंड में मतदान संपन्न हो गए हैं.
अंतिम चरण में साजा और बेरला ब्लॉक में मतदान जारी
बता दें कि जनपद पंचायत बेरला में कुल 1 लाख 42 हजार 91 मतदाता हैं. वहीं साजा विधानसभा में 1 लाख 31 हजार 167 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान को लेकर सभी केंद्रों में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, जिसमें सतत निगरानी के लिए 24 पेट्रोलिंग पार्टी बनाई गई थी.
Last Updated : Feb 3, 2020, 3:20 PM IST