बेमेतरा: लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन विभाग ने फिर से कवायद शुरू कर दी है. जिलें में मतदाताओं को जागरूक करने कई जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. स्कूली बच्चों ने मानक श्रृंखला बनाकर रैली निकाली है. इस दौरान बच्चे लोगों को मतदान की विधि की जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
बेमेतरा: मतदाताओं को दिलाई गई मतदान की शपथ, बच्चों ने किया जागरूक - मतदाता जागरूकता अभियान
बेमेतरा में मतदाताओं को जागरूक करने कई जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं.
वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी महादेव कावरे ने भी शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों, मितानिनों को शपथ दिलाकर मतदान के प्रति जागरूक किया. वॉल पेंटिंग के जरिए भी लोगों को जागरूक किया गया. उन्होंने लोकतंत्र को मजबूत बनाने मताधिकार का प्रयोग करने और शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई.
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत गांव-गांव में स्वीप कार्यक्रम चलाकर वोटिंग मशीन के चलाने की विधि बताई जा रही है. साथ ही जिला कार्यालय हॉल में वोटिंग मशीन से मतदान करने का तरीका बताया जा रहा है.