बेमेतरा:भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रविवार को जिले में मतदाता सत्यापन अभियान का शुभारंभ किया गया. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिखा राजपूत तिवारी ने रविवार को नगर पालिका के वाचनालय भवन में आयोजित मतदाता सत्यापन अभियान में शामिल होकर नागरिकों को मतदाता से संबंधित अधिकार के बारे में जागरूक किया.
निर्वाचन आयोग ने लांच किया एप
कलेक्टर ने कहा कि 1 सितम्बर 2019 को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सत्यापन अभियान लॉन्च किया गया है, जो 15 अक्टूबर तक चलेगा. इसके तहत कोई भी आम नागरिक जिसका नाम मतदाता सूची में दर्ज है, वे अपने मोबाइल एप के जरिए अपने नाम का सत्यापन कर सकते हैं. "एनवीएसपी" या "वोटर हेल्पलाइन" एप के माध्यम से स्वयं का और अपने परिवार के मतदाताओं का सत्यापन किया जा सकता हैं.