बेमेतरा:बेमेतरा कलेक्ट्रेट में जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा की मौजूदगी में मतगणना अधिकारी कर्मचारियों को मतगणना सबंधी ट्रेनिंग दी गई. ट्रेनिंग के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा ने विधानसभा चुनाव के मतगणना को लेकर जरुरी दिशा निर्देश अफसरों को दिए.मतगणना से पहले 2 दिसंबर को जिले में रिहर्सल कार्यक्रम भी रखा गया है.
बेमेतरा में काउंटिंग की तैयारियां पूरी, 2 दिसंबर को होगा फाइनल रिहर्सल, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे - मतगणना
Vote Counting preparations छत्तीसगढ़ में तीन दिसंबर को होने वाले मतगणना के लिए जिला मुख्यालयों में कर्मचारियों और अफसरों को ट्रेनिंग दी जा रही है.इसी कड़ी में बेमेतरा जिले में भी मतगणना से जुड़ी तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए.Bemetra Election News
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 28, 2023, 7:52 PM IST
|Updated : Nov 28, 2023, 8:06 PM IST
काउंटिंग से जुड़ी दी गई ट्रेनिंग :आपको बता दें कि बेमेतरा जिले में तीनों विधानसभा साजा, बेमेतरा और नवागढ़ के विधानसभा के मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी.जिसकी तैयारियां चुनाव आयोग और बेमेतरा जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है. मंगलवार को निर्वाचन अधिकारियों ने मतगणना से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों को मतगणना संबंधी ट्रेनिंग दी है.जिसमें अफसरों और कर्मचारियों को ये बताया गया है कि किस तरह से मतगणना में काम करना है.इस दौरान बेमेतरा कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे, अपर कलेक्टर डॉ अनिल बाजपेयी सहित अफसर कर्मचारी मौजूद थे.
मीडिया के लिए बनाई गई गैलरी :बेमेतरा कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा ने बताया कि मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. अभ्यर्थी,एजेंट और मीडिया के लिए अलग -अलग पास जारी किए गए हैं. मतगणना स्थल में आने जाने के लिए अलग-अलग मार्ग बनाए गए हैं. काउंटिंग वाली जगह में प्रेस गैलरी बनाई गई है. जहां टीवी और वाईफाई की व्यवस्था होगी. जिससे मीडियाकर्मी जानकारी को अपडेट करते रहेंगे.2 दिसंबर का दिन रिहर्सल के लिए रखा गया है.