बेमेतरा: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लेकिन इसके बाद भी लोग नियमों का पालन करते नहीं दिख रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. साथ ही सरकार के निर्देशों का भी जमकर उल्लंघन हो रहा है. ऐसे में अब जिले के विभिन्न इलाके में भी संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है.
पुलिस और जिला प्रशासन की सख्ती और जागरुकता अभियान का भी जिले के लोगों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. लोग बेवजह यहां वहां धूमते नजर आ रहे हैं. लोग बिना मास्क लगाए यहां वहां घूम रहे हैं.
बाजारों में रोज उमड़ रही भीड़
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रशासन लोगों से सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाने की अपील कर रहा है. लेकिन इसके बाद भी लोग लापरवाही बरतते हुए नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. साथ ही बाजारो में भीड़ भी देखी जा रही है. जहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
बेमेतरा: प्राकृतिक आपदाओं में जान गंवाने वालों के लिए 36 लाख की राशि स्वीकृत
बढ़ रहा संक्रमण का खतरा
प्रशासन ने कुछ दिनों पहले किराना दुकान सहित सभी दुकानो को पूरे समय तक खोलने की अनुमति दे दी है. लेकिन इसके बाद भी दुकानों में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. खरीदारी करने वाले लोग और दुकानदार न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और न ही सरकारी निर्देशों का. ऐसे में जिला मुख्यालय में कोरोना के संक्रमण का खतरा और भी मंडरा रहा है. मामले में कलेक्टर शिव अनंत तायल ने कहा कि सभी को मास्क लगाना जरुरी है. कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण को हराने के लिए सब की सहभागिता जरुरी है. ये किसी एक व्यक्ति के नियम पालन करने से नहीं होगा. इसके लिए सभी को मिलकर सावधानियां बरतते हुए और नियमों का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण से लड़ना होगा.