छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा के परपोड़ा में लॉकडाउन का खुलेआम उल्लंघन, बाजार भी लगी और भीड़ भी उमड़ी - बेमेतरा न्यूज

बेमेतरा जिले की कई जगहों पर लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. परपोड़ा गांव में अनुमति नहीं होने के बाद भी सब्जी का बाजार लगा, जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.

violation of Lockdown in Parpoda
लगा बाजार और उमड़ी भीड़

By

Published : May 13, 2021, 8:02 PM IST

बेमेतरा: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कलेक्टर ने 17 मई तक लॉकडाउन घोषित किया है. जिसके बाद भी जिले में कई स्थानों पर लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसा ही मामला बेमेतरा जिला के परपोड़ा गांव के सामने आया है. यहां लॉकडाउन के दौरान भी गांव में हटरी बाजार लग रहा है. लोग बड़ी संख्या में सब्जी लेने पहुंच रहे हैं.

लॉकडाउन का खुलेआम उल्लंघन

बेमेतरा कलेक्टर के जारी आदेश में सब्जियां सिर्फ ठेले के माध्यम से बेची जा सकती है. इससे उलट परपोड़ा गांव में बाजार लग रहा है. जहां कलेक्टर के आदेशों की अवलेहना हो रही है. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने से संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है. अभी तक जिम्मेदारों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. जो चिंता का विषय बना हुआ है.

कोरिया में 3 साल के बच्चे में संक्रमण का पहला केस, संसदीय सचिव ने अलग वार्ड बनाने के दिए निर्देश

जिम्मेदारी से बचते नजर आए सरपंच

इस मामले में परपोड़ी गांव के सरपंच से बात की गई. सरपंच कोटवार पर बात टाल कर जिम्मेदारी से बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि कोटवार को हटरी नहीं लगने देने के लिए बोला गया है लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details