बेमेतरा: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कलेक्टर ने 17 मई तक लॉकडाउन घोषित किया है. जिसके बाद भी जिले में कई स्थानों पर लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसा ही मामला बेमेतरा जिला के परपोड़ा गांव के सामने आया है. यहां लॉकडाउन के दौरान भी गांव में हटरी बाजार लग रहा है. लोग बड़ी संख्या में सब्जी लेने पहुंच रहे हैं.
बेमेतरा कलेक्टर के जारी आदेश में सब्जियां सिर्फ ठेले के माध्यम से बेची जा सकती है. इससे उलट परपोड़ा गांव में बाजार लग रहा है. जहां कलेक्टर के आदेशों की अवलेहना हो रही है. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने से संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है. अभी तक जिम्मेदारों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. जो चिंता का विषय बना हुआ है.