बेमेतरा:नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम सिंघनपुरी के रहने वाले हरीश अवस्थी 18 साल तक देश के अलग-अलग कोने से सेवा देने के बाद जब घर लौटे हैं. सेना में 18 साल सेवा देने के बाद घर लौटे जवान का क्षेत्र के लोगों ने जोरदार स्वागत किया.
पढ़ें-बेमेतरा में 9 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, आर्मी के जवान सहित स्वास्थ्य कर्मचारी भी संक्रमित
सूबेदार हरीश अवस्थी ने बताया कि, रिटायरमेंट के बाद सबसे पहले उन्होंने अपनी मातृभूमि, माता पिता, गुरुजन और मित्रों को याद किया. उन्होंने कहा कि, भारतीय सेना में रहकर मातृभूमि की सेवा करना मेरा सौभाग्य है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जन्म लेकर देश की सेवा करना गर्व की बात है. जवान हरीश के दादा सेवानिवृत्त (कैप्टन) डीपी अवस्थी देश की सेवा कर चुके हैं. हरीश अवस्थी ने कहा कि देश की सर्वोत्तम सेना में सेवा का एक बहुत ही शानदार रोमांचक और बहुमुखी अनुभव मुझे प्राप्त हुआ है.
18 साल में 5 बार हुआ प्रमोशन
सूबेदार के पद से रिटायर हुए हरीश अवस्थी को सिपाही से सूबेदार तक पहुंचने में 5 प्रमोशन मिले. उनकी भर्ती राजधानी रायपुर में हुई. सिकंदराबाद में 2002 से 2004 तक ट्रेनिंग, 2005 में पहली पोस्टिंग लुधियाना (पंजाब) में हुई. उसके बाद मुंबई (महाराष्ट्र), गोपालपुर (ओडिशा), उधमपुर (जम्मू) में सेवा देने के बाद दिल्ली आए. 2012 में सिकंदराबाद में सेवा दी. झांसी में मार्च 2017 तक सेवा करने के बाद जोशीमठ (उत्तराखंड) में मई 2020 तक सेवा दी, जिसके बाद 31 मई 2020 को सेवानिवृत्त हुए.