बेमेतरा: जिले के साजा ब्लॉक के चीजगांव की रोजगार सहायिका पर तालाब निर्माण और निजी डबरी के निर्माण में कई गड़बड़ी किए जाने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों और सरपंच ने इसकी शिकायत जिला पंचायत सीईओ से की है.
ग्रामीणों के मुताबिक चीजगांव की रोजगार सहायिका ने आश्रित ग्राम पलेनी में दो साल तक चल रहे काम में बड़ी गड़बड़ी की है. जिसमें झरझोरा तालाब निर्माण, निजी डबरी परमानंद निर्माण और ग्राम पलेनी से साजन धरसा तक पाइप पुलिया निर्माण कार्य शामिल हैं. इन सब कार्यों में बिना काम किए ही सहायिका ने फर्जी तरीके से अपने पति सहित परिजनों के नाम से पैसे निकाले हैं.