छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: रोजगार सहायिका पर फर्जीवाड़े का आरोप, ग्रामीणों ने CEO से की कार्रवाई की मांग - ग्रामीणों ने की सहायिका पर कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों ने चीजगांव की रोजगार सहायिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि आश्रित ग्राम पलेनी में दो साल तक चल रहे काम में बड़ी गड़बड़ी की गई है. सहायिका ने फर्जी तरीके से अपने पति सहित परिजनों के नाम से पैसे निकाले हैं.

bemetara chijgaon news
ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

By

Published : Apr 17, 2020, 9:26 PM IST

बेमेतरा: जिले के साजा ब्लॉक के चीजगांव की रोजगार सहायिका पर तालाब निर्माण और निजी डबरी के निर्माण में कई गड़बड़ी किए जाने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों और सरपंच ने इसकी शिकायत जिला पंचायत सीईओ से की है.

ग्रामीणों के मुताबिक चीजगांव की रोजगार सहायिका ने आश्रित ग्राम पलेनी में दो साल तक चल रहे काम में बड़ी गड़बड़ी की है. जिसमें झरझोरा तालाब निर्माण, निजी डबरी परमानंद निर्माण और ग्राम पलेनी से साजन धरसा तक पाइप पुलिया निर्माण कार्य शामिल हैं. इन सब कार्यों में बिना काम किए ही सहायिका ने फर्जी तरीके से अपने पति सहित परिजनों के नाम से पैसे निकाले हैं.

सहायिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों के मुताबिक जिन व्यक्तियों ने इन निर्माण कार्यों में काम भी नहीं किया है, सहायिका ने उनका नाम भी लिखकर और हाजरी भरकर जबरदस्ती उनके नाम की मजदूरी राशि को अपने खाते में डलवा लिया. ग्रामीणों ने निर्माण कार्यों के सबंध में हुई अनियमितता की उचित जांच कर रोजगार सहायिका के खिलाफ कार्रवाई करने का मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details