बेमेतरा: जिले के ग्राम पंचायतों से अब उपसरपंच और पंचों की ओर से पंचायत के काम में सरपंच पति की मनमानी की शिकायत सामने आ रही हैं. बेरला ब्लॉक के चेटुआ गांव में पंचायत के काम में सरपंच पति के दखल से उपसरपंच और पंच परेशान नजर आ रहे हैं.
ग्रामीणों ने सीईओ से की शिकायत उपसरपंच और पंचों ने CEO से की शिकायत
चेटुआ गांव में महिला सरपंच है, लेकिन पंचायत के काम में सरपंच पति का दखल है. जिससे पंचायत के अन्य प्रतिनिधि परेशान हैं. प्रतिनिधियों ने मामले की शिकायत उपसरपंच, पंच को और ग्रामीणों ने जिला पंचायत सीईओ के साथ जनपद पंचायत CEO से की है. जिसके बाद भी समस्या का अब तक कोई निराकरण नहीं किया गया है.
हाथरस कांड: कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन, न्याय की मांग
आपत्र हितग्राहियों को कर दिया गया पीएम आवास का आंवटन
चेटुआ ग्राम पंचायत के उपसरपंच दिलीप टंडन और पंच लक्ष्मीनारायण सोनवानी दिलीप मार्कण्डेय ने बताया कि गांव में सरपंच पति की मनमानी चल रही है. इन सब के बीच सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक भी मनमानी पर उतारू हैं. प्रतिनिधियों का आरोप है कि गांव में अपात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का फायदा दे दिया गया है. जिसके कारण पात्र हितग्राही दर-दर भटकने को मजबूर हैं. उनका आरोप है कि किसी भी काम में खर्च की गई राशि के बारे में भी सरपंच पति की ओर से कोई जानकारी नहीं दी जाती है. ग्राम पंचायत की बैठक में सरपंच के साथ उसके पति का दखल रहता है. जिसका उप सरपंच और पंच लगातार विरोध कर रहे हैं.
सरपंच पति की दखल से ग्रामीण परेशान जनपद पंचायत CEO ने जारी किया नोटिस
जनपद पंचायत सीईओ एच आर मनहर ने बताया कि चेटुआ के ग्रामीणों ने पंचयात के काम में सरपंच पति के दखल की शिकायत की है, जिसपर सरपंच को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है.