बेमेतरा: बेरला ब्लॉक के ग्राम पंचायत केशडबरी के वार्ड क्रमांक 5-6 में सीसी रोड का निर्माण कराया गया है, लेकिन पानी की निकासी के लिए नाली नहीं बनाई गई है. इसके कारण बारिश के पानी का वार्ड में ही जाम हो जा रहा है और ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है.
बेमेतरा: नाली नहीं बनने से नहीं हो रही पानी की निकासी, लोग परेशान - rain water logging in Berla
बेरला ब्लॉक के ग्राम केशडबरी में सीसी रोड बना गया है, लेकिन पानी निकासी के लिए नाली निर्माण नहीं किया गया. जिसकी वजह से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड रहा है.
ग्रामीणों का आरोप है कि वार्ड में लगभग 1 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड का निर्माण तो करवाया गया है, लेकिन पानी निकासी के लिए नाली का निर्माण नहीं किया गया है. सीसी निर्माण के दौरान पानी की निकासी के लिए उन्होंने जनप्रतिनिधियों को कहा, लेकिन उनके द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया. उन्होंने बताया कि पानी भरने से बिजली के खंभे से करंट लगने का डर हमेशा रहता है. इसकी वजह से वे बारिश के दिनों में आवागमन कम करते हैं. वहीं बच्चे गली में अटे पानी में खेलते रहते हैं, जिसकी वजह से हादसे का डर बना होता है.