बेमेतरा: जिले के नवागढ़ के सुकुलपारा स्थित देशी शराब दुकान के मातापारा में स्थानांतरण के विरोध में गांगपुर गांव सहित आस-पास के 50 से ज्यादा ग्रामीण गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे. कलेक्टर के नाम आबकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों का कहना है कि शराब दुकान को दूसरी जगह हटाने के लिए पहले भी कलेक्टर को आवेदन दिया गया पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
शराब दुकान के स्थानांतरण के विरोध में बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण, सौंपा ज्ञापन - नवागढ़ के ग्रामीणों ने किया विरोध
बेमेतरा के नवागढ़ गांव के ग्रामीणों ने शराब दुकान के स्थानतरण को लेकर विरोध किया है. ग्रामीणों कहना है कि किसी एक व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के फिराक में शराब दुकान को यहां से हटाकर मेन सड़क पर लाया जा रहा है. इससे उस रास्ते से होकर स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी होगी.
ग्रामीणों का आरोप है कि किसी एक व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए शराब दुकान को यहां से हटाकर मेन सड़क पर लाया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार आवेदन देने के बाद भी किसी ने उनकी एक नहीं सुनी और अब शराब दुकान का मकान बनकर तैयार है, जहां अब शिफ्टिंग की तैयारी की जा रही है. इसका हम सतनामी समाज विरोध करते हैं.
महिलाओं और बच्चों को होगी परेशानी
महिला संतोषीबाई सतनामी ने बताया कि उक्त चयनित भूमि के पास मंदिर और स्कूल हैं. यहां से रोज 8 से 10 गांव के बच्चे स्कूल जाते हैं. इस सड़क पर शराब दुकान खुल जाने के बाद यहां का माहौल खराब होगा. इससे स्कूली बच्चों और महिलाओं का आए दिन शराबियों से सामना करना पड़ेगा, जो उचित नहीं होगा.