छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: शराब दुकान खोले जाने को लेकर ग्रामीण नाराज, कृषि मंत्री को सौंपा ज्ञापन

बेमेतरा के साजा विकासखण्ड के ग्रामीणों ने कृषि मंत्री और कलेक्टर को ज्ञापन देकर शराब दुकान न खोलने की मांग की है. प्रस्तावित जगह पर स्कूल, कॉलेज होने से बच्चों पर इसका बुरा असर पड़ सकता है. वहीं भविष्य में आपराधिक घटना घट सकती है.

Villagers submitted memorandum to collector
ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jun 12, 2020, 2:39 PM IST

बेमेतरा: साजा विकासखण्ड के गांतापार गांव में स्कूल और कॉलेज के पास शराब दुकान खोले जाने के विरोध में ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा है. गांव में शराब दुकान खोलने के लिए किये गए प्रस्ताव से नाराज गांववालों ने कृषि मंत्री और कलेक्टर से विरोध जताया है. साथ ही दुकान न खोले जाने की मांग की है.

ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कृषि मंत्री और साजा विधायक रविंद्र चौबे और कलेक्टर शिव अनंत तायल को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने लिखा है कि गांतापार मेन रोड पर ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल और कॉलेज जाने का मुख्य मार्ग है. वहीं भविष्य में आईटीआई कॉलेज खुलना प्रस्तावित है. ठाठापुर गांव में दार्शनिक मंदिर और छात्रावास भी स्थित है. मेन रोड पर शराब दुकान खुल जाने से राहगीरों और बच्चों के दिमाग पर बुरा असर पडे़गा. इससे गांव में शांति व्यवस्था भी भंग होगी. इस वजह से ग्रामीणों ने शराब दुकान को गांतापार में न खोल कर किसी अन्य स्थान पर संचालित करने के लिए ज्ञापन सौंपा है.

शराब दुकान न खोलने को लेकर सौंपा ज्ञापन

अन्य स्थान पर दुकान संचालित की मांग

ज्ञापन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि व्यक्ति विशेष को लाभ देने के कारण गांव में शराब दुकान खोले जाने की बात की जा रही है. इसलिए शराब दुकान किसी अन्य जगह पर संचालित की जाए, जिससे वहां स्थित स्कूल और कॉलेजों में जाने वाले बच्चों पर बुरा असर न पडे़. इसके साथ ही अपराध की स्थिति से भी बचा जा सके.

मांग पूरी न होने पर करेंगे आंदोलन

ग्रामीणों का कहना है कि अगर गातापार में शराब दुकान का संचालन शुरू हुआ तो गांव में रहने वाले और क्षेत्रवासी आंदोलन करेंगे. जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन की होगी. बता दें कि ज्ञापन में आसपास के गांवों के जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details