बेमेतरा:संसदीय सचिव और नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे झालम गांव में नवीन पंचयात भवन के लोकार्पण करने पहुंचे हुए थे. वापसी के दौरान गांव में 4 दशक से रह रहे पारधी समुदाय के लोगों ने संसदीय सचिव का काफिला रोक दिया. उन्होंने संसदीय सचिव से प्रधानमंत्री आवास और स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनने वाले शौचालय निर्माण की मांग की. जिसपर संसदीय सचिव ने वाहन से उतर उनकी जुग्गी झोपड़ियों का अवलोकन किया और कार्यालय में लिखित आवेदन जमा करने कहा. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा.
संसदीय सचिव गुरदयाल सिंह बतौर अतिथि ग्राम पंचायत झालम में बने नवीन ग्राम पंचायत भवन के लोकार्पण समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. तभी वापस आते वक्त उनके काफिले के सामने पारधी समुदाय के लोग आ गए और गाड़ी को रुकवाया. उन्होंने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि डिजिटल इंडिया के जमाने में भी वे जुग्गी झोपड़ियों में रहने को मजबूर हैं. सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है और करीब 4 दशक से वे ऐसे ही गरीबी में जीवनयापन करते आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि गांव के सरपंच, सचिव और जनपद जिला पंचायत में कई बार आवेदन दिया, लेकिन उन्हें अब तक पीएम आवास योजना और शौचालय का लाभ नहीं मिल पाया.