छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: ग्रामीणों ने की बदनारा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने मांग, संसदीय सचिव को सौंपा ज्ञापन - संसदीय सचिव गुरदयाल सिंह बंजारे से मुलाकात

नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के बदनारा गांव के निवासियों ने संसदीय सचिव गुरदयाल सिंह बंजारे से मुलाकात कर गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलवाने की गुहार लगाई है.

demanded for open Primary Health Center
संसदीय सचिव को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Oct 12, 2020, 4:15 AM IST

Updated : Oct 12, 2020, 6:30 AM IST

बेमेतरा: नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नांदघाट के निकट ग्राम बदनारा के निवासियों ने संसदीय सचिव गुरदयाल सिंह बंजारे से मुलाकात कर गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलवाने की गुहार लगाई है. ताकि लोगों को स्वास्थ्य सुविधा आसानी से मिल सके. ग्राम बदनारा आसपास के 10 से 15 गांव का केंद्र है. लोग स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए फिलाहल ग्राम बदनारा के उपस्वास्थ्य केंद्र पर आश्रित हैं. रविवार को ग्राम बदनारा के युवा नेता रामविलास साहू ने संसदीय सचिव और नवागढ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे के मुलाकात कर गांव में प्राथमिक स्वास्थय केंद्र खोलने की मांग की है.

संसदीय सचिव को सौंपा ज्ञापन

पढ़ें:सुपेला में हैवानियत: भाई और चाचा ने प्रेमी जोड़े को पहले जहर पिलाया, फिर शव को जलाया

संसदीय सचिव गुरदयाल सिंह बंजारे को सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया है कि ग्राम बदनारा के आसपास के ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बदनारा अस्पताल पर ही निर्भर हैं. गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र है. जहां बीते 10 माहीने में 200 प्रसव कराए गए हैं. एक प्राथमिक स्वास्थय केंद्र के निर्धारित लक्ष्य से भी अधिक है.

पढ़ें:मरवाही उपचुनाव: अमित जोगी ने लिखा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र, कहा 'जोगेरिया' रोग से ग्रसित हैं CM

क्षेत्र के युवा नेता रामविलास साहू ने बताया कि ग्राम बदनारा में उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित है. अस्पताल में आए दिन भीड़ देखी जा रही है, महिलाओं और बुजुर्गों की भीड़ रहती है. इसके मद्देनजर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की आवश्यकता महसूस की गई है.

Last Updated : Oct 12, 2020, 6:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details