बेमेतरा :जिला के मारो के निकट भिलौनी मार्ग से शराब दुकान (Liquor store maro) हटाए जाने की मांग फिर एक बार उठने लगी है. शासन ने अपने निर्धारित समय के अनुसार अब तक शराब दुकान नहीं हटाई है. जिसे लेकर ग्रामीणों ने एक बार फिर कलेक्टर, आबकारी अधिकारी, एसडीएम और चौकी प्रभारी को पत्र लिखा है.
जिले में नगर पंचायत मारो (maro nagar panchayat) से सटे भिलौनी मार्ग में प्रशासन के शराब दुकान (Liquor Store) का संचालन किया जा रहा है. ग्रामीण कई कारणों से गांव के मुख्य मार्ग पर संचालित शराब दुकान का विरोध (Liquor store protest) कर रहे हैं. आसपास के गांव के ग्रामीण भी उनका सहयोग करने आगे आ रहे हैं. फरवरी महीने में जब ग्रामीणों ने शराब दुकान हटाने की मांग लेकर जमीन पर अड़े थे, तब जिला प्रशासन ने आनन-फानन में ग्रामीणों के साथ 18 फरवरी को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में बैठक की थी. जिला प्रशासन ने ग्रामीणों से 3 महीने का समय मांगा था. 3 महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने शराब दुकान नहीं हटाई है.
बेमेतरा: निष्कासन से आहत बीजेपी पार्षद ने कलेक्टर को सौंपा इस्तीफा