छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: ग्रामीणों ने कलेक्टर से की SDM की शिकायत, लगाए गंभीर आरोप

ग्रामीणों ने एसडीएम के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत की है. आरोप है कि एसडीएम ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए प्राइवेट संस्था एनजीओ के कर्मचारियों को लिखित में नंबर प्लेट लगाने के आदेश जारी किए हैं और बकायदा कोतवालों के माध्यम से मुनादी भी कराई जा रही है.

ग्रामीण

By

Published : Sep 18, 2019, 12:38 PM IST

Updated : Sep 18, 2019, 3:19 PM IST

बेमेतरा: बेरला ब्लॉक के सैकड़ों ग्रामीण मंगलवार को अपनी शिकायत लेकर जिला कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने एसडीएम दुर्गेश वर्मा पर उगाही करवाने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि एसडीएम के लिखित आदेश पर बेरला ब्लॉक के सभी गांवों में निजी कंपनी एनजीओ के सदस्य राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के नाम पर 30-30 रुपए ले रहे हैं.

ग्रामीणों ने कलेक्टर से की SDM की शिकायत

आरोप है कि एसडीएम ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए प्राइवेट संस्था एनजीओ के कर्मचारियों को लिखित में नंबर प्लेट लगाने के आदेश जारी किए हैं और बकायदा कोतवालों के माध्यम से मुनादी भी कराई जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि कर्मचारियों द्वारा जबरदस्ती नंबर प्लेट लगाए जा रहे हैं और इसका विरोध करने पर राशन कार्ड निरस्त करने की धमकी दे रहे हैं. इसके साथ ही ग्रामीणों को फर्जी बिल भी थमाया जा रहा है.

आदेश की कॉपी

घरों में लगाए जा रहे नंबर प्लेट
ग्रामीणों का कहना है कि जिले के अन्य ब्लॉक में इस तरह के कोई नंबर प्लेट नहीं लगाए जा रहे हैं. बेरला ब्लॉक में करीब 50 हजार राशन कार्डधारी हैं. 30 रुपए प्रति राशन कार्ड के हिसाब से कुल 15 लाख इक्कठा होते हैं. ग्रामीणों की शिकायत के बाद कलेक्टर ने संयुक्त कलेक्टर को जांच करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि एसडीएम ने 31 मई को आदेश जारी कर पर्ची लगाने का जिम्मा अंबिकापुर के निजी संस्था मानव सेवा समिति को दिया था. इसमे 30 रुपए वसूलने का उल्लेख है.

Last Updated : Sep 18, 2019, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details