बेमेतरा: बुधवार को बेमेतरा के आश्रित गांव करेली के ग्रामीण बड़ी संख्या में किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंचे. करेली गांव के ग्रामीणों ने गांव में महंगी भूमि के बदले सस्ती भूमि दिए जाने को लेकर कलेक्टर रणबीर शर्मा को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.
ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार: यह पूरा मामला बेरला ब्लॉक के चंडीभाठा के आश्रित गांव करेली का है. बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गांव में व्यवसायिक भूमि के लिए संरक्षित भूमि को सरपंच द्वारा बेच दिया गया है. गांव की महंगे जमीन को बेच कर सस्ती भूमि में को आवासीय भूमि के लिए रखा गया है. जिसे लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है.