बेमेतरा:पंचायत चुनाव को साल भर नहीं हुए हैं और नए सरपंचों के कारनामों की शिकायत अधिकारियों तक पहुंचने लगी है. नवागढ़ जनपद के ग्राम चिचोली के ग्रामीणों ने जिला पंचायत CEO से गांव के सरपंच और सचिव की शिकायत की है. ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव पर आरोप लगाया कि, गांव के सरपंच और सचिव ने मिलकर शासकीय राशि का दुरुपयोग किया है और बिना काम के ही परिजनों, शासकीय कर्मचारियों के नाम पर अवैध रूप से चेक काट दिए गए है. शिकायत मिलने पर में जिला पंचयात CEO ने जांच के आदेश दिए हैं.
ग्रामीणों ने लगाया सरपंच पर आरोप बेमेतरा: रिश्वतखोर पटवारी को SDM ने किया निलंबित, 20 तक न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
नवागढ़ जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम चिचोली के सरपंच मनीष धृतलहरे और सचिव रामसेवक वर्मा पर पंचायत के फंड का दुरुपयोग किए जाने का आरोप लगाया है.ग्रामीणों ने शिकायत की है कि सरपंच और सचिव बिना काम के ही पंचायत का चेट बांट रहे हैं. ये चेक शासकीय कर्मचारियों और परिजनों के नाम पर काटे जा रहे हैं. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिला पंचायत सीईओ से की है. ग्रामीणों के शिकायत के बाद जनपद पंचायत नवागढ़ को जांच को आदेश दे दिए गए हैं.
परिवारवालों के खाते में जमा की रकम
शिकायतकर्ता ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच के ससुर जो गांव के स्कूल में प्रधान पाठक हैं, उनके नाम पर 28 हजार रुपए का चेक काटा गया है. वही सरपंच ने अपने निजी खाते में 28 हजार रुपए डाला है. इसके साथ ही अपने पत्नी के नाम पर 32 हजार 300 रुपए का भुगतान किया गया है. रिश्तेदार के नाम पर 10 हजार 680 रु का भुगतान किया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच ने शासकीय राशि का दुरुपयोग किया है वहीं दीगर राज्यों के आए मजदूर को 5 दिन क्वॉरेंटाइन कर घर भेजा जा रहा है.इससे गांव में बीमारी का खतरा भी बढ़ रहा है.