बेमेतरा :छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए पाटन विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने टीएस सिंहदेव को भूपेश बघेल के खिलाफ पाटन में मदद करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल को छोड़िए और हमारे साथ आइए. विजय बघेल ने टीएस सिंहदेव से डिप्टी सीएम के पद से इस्तीफा भी देने को कह दिया. उन्होंने कहा कि एक पद से टीएस सिंहदेव इस्तीफा दे चुके हैं. डिप्टी सीएम पद से भी इस्तीफा दे दीजिए.
विजय बघेल ने ऐसा क्यों कहा:पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर बैठे हुए हैं. सरकार अब हड़ताली कर्मियों पर एस्मा लगाने की तैयारी कर रही है. विजय बघले ने कहा कि हड़ताल पर बैठे स्वास्थ्य कर्मचारी और अधिकारी टीएस सिंहदेव से मिलने गए थे. इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मेरा कोई अधिकार नहीं है मैं क्या करूं. सीएम भूपेश बघेल कुछ नहीं चाहते.ये कहते हुए विजय बघेल ने डिप्टी सीएम का इस्तीफा मांग लिया.