बेमेतरा: जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने बेमेतरा में 17 मई तक लॉकडाउन घोषित कर दिया है. जिसके मद्देनजर बेमेतरा के अपर कलेक्टर संजय दीवान और एसपी दिव्यांग पटेल की अगुवाई में पुलिस और नगर पालिका प्रशासन की टीम ने लॉकडाउन का जायजा लिया. इस दौरान बिना मास्क लगाए और बेवजह घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई भी की गई है. इस दौरान अपर कलेक्टर और एसपी ने चौक-चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों और चालान काट रहे नगर पालिका के अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.
बेमेतरा पुलिस और नगर पालिका प्रबंधन ने अपर कलेक्टर और एसपी के नेतृत्व में सिग्नल चौक, गश्ती चौक, शीतला मंदिर, सब्जी मंडी, भद्रकाली मंदिर, बाजार पारा, कसार पेट्रोल पंप, नवागढ़ तिराहा प्रताप चौक, रेस्ट हाउस और मोहभट्टा चौक पर गश्त कर लॉकडाउन का जायजा लिया. जहां बिना मास्क लगाए और बेवजह घूम रहे 17 लोगों पर 8,500 रुपये की चालानी कार्रवाई की गई और लोगों को मास्क लगाने की सलाह दी गई है.
लॉकडाउन इफेक्ट: ट्रेनों पर पड़ रहा कोरोना महामारी का प्रभाव, काम नहीं होने से कुलियों की हालत खराब
विभिन्न थानों और चौकी क्षेत्रों में जारी है कार्रवाई
बेमेतरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले के विभिन्न थाना और चौकी क्षेत्रों के अंतर्गत लॉकडाउन में बेवजह घूम रहे 63 वाहन चालकों से मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 12,800 रुपये की चालानी कार्रवाई की गई है, साथ ही बिना मास्क लगाए घूम रहे 38 लोगों से 19 हजार का चालान वसूला गया.