बेमेतरा:जिले मेंशाम होते-होते शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट ली. जिसके बाद तेज आंधी-तूफान के साथ करीब एक घंटे तक बारिश हुई. बारिश के बाद शहर में करीब 15 मिनट तक जमकर ओलावृष्टि भी हुई. वहीं तेज हवा के कारण कई जगहों पर पेड़ और बिजली के तार टूटकर गिर गए हैं और बिजली व्यवस्था भी ठप पड़ गई है. मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में तेज बारिश की संभावना जताई है. बता दें कि अप्रैल और मई के महीने में प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश हुई है. इस बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि का सिलसिला अब भी जारी है.
आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि भी हुई
बता दें कि आज शाम करीब साढ़े तीन बजे तेज आंधी-तूफान के साथ जिले के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई. बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई. आंधी-तूफान ने जमकर तबाही मचाई. जिससे नवागढ़ रोड समेत कई जगहों पर पेड़ गिरे हैं. वही तहसील कार्यालय मार्ग पर बिजली के खंभे भी गिर गए. इसके साथ ही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल को भी नुकसान पहुंचा है.
Weather Update: छत्तीसगढ़ के कई हिस्से में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना