छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, 4 घंटे से बिजली बंद - bemetara Hurricane hail storm

बेमेतरा में शुक्रवार की शाम तेज आंधी-तूफान के साथ करीब एक घंटे तक बारिश हुई. बारिश के बाद जमकर ओलावृष्टि भी हुई. तेज हवा से यहां कई जगह पेड़ गिर गए.

unseasonable rainfall hail and hurricane in bemetara
घर के बाहर गिरा बिजली का खंभा

By

Published : May 15, 2020, 10:11 PM IST

बेमेतरा:जिले मेंशाम होते-होते शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट ली. जिसके बाद तेज आंधी-तूफान के साथ करीब एक घंटे तक बारिश हुई. बारिश के बाद शहर में करीब 15 मिनट तक जमकर ओलावृष्टि भी हुई. वहीं तेज हवा के कारण कई जगहों पर पेड़ और बिजली के तार टूटकर गिर गए हैं और बिजली व्यवस्था भी ठप पड़ गई है. मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में तेज बारिश की संभावना जताई है. बता दें कि अप्रैल और मई के महीने में प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश हुई है. इस बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि का सिलसिला अब भी जारी है.

बारिश के बाद कार्यालय के बाहर गिरा पेड़

आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि भी हुई

बता दें कि आज शाम करीब साढ़े तीन बजे तेज आंधी-तूफान के साथ जिले के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई. बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई. आंधी-तूफान ने जमकर तबाही मचाई. जिससे नवागढ़ रोड समेत कई जगहों पर पेड़ गिरे हैं. वही तहसील कार्यालय मार्ग पर बिजली के खंभे भी गिर गए. इसके साथ ही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल को भी नुकसान पहुंचा है.

तेज आंधी के बाद गिरा पेड़

Weather Update: छत्तीसगढ़ के कई हिस्से में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने दी चेतावनी

मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि एक-दो स्थानों पर बादल गरजने के साथ ही तेज हवाएं चलने और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है. आने वाले 24 घंटों में प्रदेश के सभी संभागों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग ने सूचना जारी की है कि एक द्रोणिका मध्य महाराष्ट्र से दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है.

बेमौसम बारिश से किसान परेशान

इन दिनों हो रही बेमौसम बारिश से क्षेत्र के किसान काफी परेशान हैं. शुक्रवार को हुई बारिश से खेतों में पानी भर गया. जिससे सब्जी की तैयार हो रही फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. फिलहाल बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है, लेकिन किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details