बेमेतरा:दो और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है, जिसमें एक महिला और एक युवक शामिल है. पॉजिटिव पाई गई महिला शहर के सिंघौरी वार्ड की है. वहीं दूसरा पॉजिटिव मरीज मुलमुला के वार्ड क्रमांक-8 का रहने वाला है. CMHO डॉ. सतीश शर्मा ने बताया कि रात में ही दोनों मरीजों को इलाज के लिए रायपुर एम्स अस्पताल भेज दिया गया है.
जिले में अब तक 43 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें से 28 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं रविवार को मिले दो कोरोना पॉजिटिव मरीज के बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या 15 हो गई है, जिनका इलाज अभी जारी है. जिले में प्रवासी मजदूरों के आने के बाद से कोरोना संक्रमण थमने का नाम नही ले रहा है, अब संक्रमण क्वॉरेंटाइन सेंटर्स तक सीमित नहीं है. बल्कि जिले के कई हिस्सों तक पहुंच चुका है.
कोरोना की दस्तक से हड़कंप
शहर में कोरोना के पहले मरीज मिलने के बाद से हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक बेमेतरा के सिंघौरी में पॉजिटिव पाई गई, महिला बीते दिनों बेरला के मनियारी में शादी समारोह में शामिल हुई थी. बता दें, बेरला के मनियारी में इससे पहले एक पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हो चुकी है.