छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: नाले में बहे दो मासूम, एक सुरक्षित, दूसरे की खोज जारी - two children Drowned in shivnath river

अमोरा घाट में नहाने गए दो मासूम नाले की तेज धारा में बह गए. जिसमें से एक बच्चा सकुशल मिल गया है, वहीं दूसरी बच्चे की खोज जारी है. रेस्क्यू टीम फिलहाल मौके पर मौजूद है.

two children Drowned in shivnath river at bemetara
2 मासूम तेज बहाव में बहे

By

Published : Aug 9, 2020, 4:23 PM IST

बेमेतरा: जिले के सैगोना में नाले में नहाने गए दो भाई तेज धार में बह गए. जिनमें बड़ा भाई जिसकी उम्र 7 साल है वो तैरकर किनारे पर पहुंच गया, लेकिन 3 साल के मासूम का अबतक पता नहीं चल सका है. गांव के ग्रामीण व पुलिस विभाग की रेस्क्यू टीम बच्चे के तलाश में जुटी है.

नाले में नहाने गए 2 मासूम तेज बहाव में बहे

बता दें पूरी घटना आज सुबह की है. सैगोना गांव में दो मासूम भाई नाले में नहाने गए, जिसमें पानी के तेज बहाव के कारण दोनों भाई बह गए. 7 साल का लड़का तैरकर किनारे पर पहुंच गया. वहीं छोटा भाई पानी में डूब गया. जिसे खोजने के लिए पुलिस और रेस्क्यू टीम जुटी हुई है. साथ ही गांव के लोगों द्वारा भी बच्चे की खोज जारी है.

पढ़ें :इस गांव के लोगों को दो साल से है पानी का इंतजार, इनकी पुकार सुन लो सरकार

बता दें, बारिश का मौसम आते ही जिले में लगातार नदी नाले और तालाब में डूबने के मामले सामने आने लगे हैं. हालही में ही 21 जुलाई को जिले की शिवनाथ नदी के अमोरा घाट में नहाने गए 3 दोस्तो में 2 की डूबने से मौत हो गयी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details