छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: 204 लोगों का हुआ टीबी टेस्ट - टीबी टेस्ट

बेमेतरा के राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान टीबी के एक्टिव केस के तहत 2 संभावितों की पहचान की गई है.

tuberculosis test of 204 people done in bemetra
बेमेतरा में 204 लोगों का हुआ टीबी टेस्ट

By

Published : Jan 19, 2021, 5:26 PM IST

बेमेतरा: राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान का नाम 'टीबी हारेगा देश जीतेगा' है. ये अभियान 11 जनवरी से 15 फरवरी तक चलाया जाएगा. इसके तहत गांव-गांव में शिविर लगाकर संभावितों के सैंपल लिए जा रहे हैं.

जिले में अब तक 204 लोगों की हुई जांच

जिले के मुख्य स्वास्थ्य और चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश शर्मा के मार्गदर्शन में नांदघाट के शहरी बस्तियों में 204 लोगों का टीबी स्क्रीनिंग किया गया. इस दौरान टीबी के एक्टिव केस के तहत 2 संभावितों की पहचान की गई है. फिलहाल, इसके सैम्पल को जांच के लिए लैब भेज दिया गया है. इसके अलावा ईंट भट्ठा और धान मंडी से लगे बस्तियों में 146 लोगों का टीबी स्क्रीनिंग किया गया. इस अभियान में डीसीपी यशवंत भारद्वाज, टीसी प्रमोद कुमार साहू और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल हैं.

बेमेतरा: टीबी की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने लगाया शिविर

टीबी के साथ कोविड की भी हो रही जांच

जिला क्षय उन्नमूलन अधिकारी डॉक्टर जी एस ठाकुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार टीबी रोगियों की शत-प्रतिशत जांच के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा रहा है. इस अभियान के दौरान जांच में टीबी के लक्षण मिलने पर कोरोना संक्रमण की जांच भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details