छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bemetara latest news बेमेतरा में टीएस सिंहदेव ने ली समीक्षा बैठक, शिक्षा और स्वास्थ्य पर दिया जोर

Bemetara latest news छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने बेमेतरा जिले में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने सरकारी योजनाओं की सही क्रियान्वयन को लेकर दिशा निर्देश दिए. साथ ही स्कूल शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर कोताही नहीं बरतने को कहा.

बेमेतरा में टीएस सिंहदेव ने ली समीक्षा बैठक
बेमेतरा में टीएस सिंहदेव ने ली समीक्षा बैठक

By

Published : Oct 21, 2022, 2:25 PM IST

बेमेतरा : प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और बेमेतरा जिला के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव (Chhattisgarh Health Minister TS Singhdeo) ने बेमेतरा कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. स्वास्थ्य मंत्री ने जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की तैयारियों की जानकारी के साथ ही रबी सीजन के दौरान खाद एवं बीज की उपलब्धता की जानकारी ली. सिंहदेव ने अधिकारियों को प्रकरणों के समय सीमा में निपटारा करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए (TS Singhdev takes review meeting in Bemetara) हैं.

मंत्री टीएस सिंहदेव ने ली समीक्षा बैठक

वही प्रभारी मंत्री ने कहा कि ''कोई भी शाला शिक्षकविहीन न हो शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये. राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो इसमें किसी भी प्रकार की उदासीनता एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सुराजी गांव योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना जैसे हितग्राही मूलक योजनाओं का अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले इस बात का ध्यान रहे.''

ये भी पढ़ें- बेमेतरा के सकरी नदी में वाहन पलटा

स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को कहा कि '' आम नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले, अस्पतालों में दवाईयां पर्याप्त रहे, डॉक्टर एवं चिकित्सा स्टॉफ निर्धारित समय पर उपस्थित रहने स्वास्थ विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.''Bemetara latest news

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details