छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: प्रशासन की लापरवाही से मालवाहक ट्रक पलटा - बेमेतरा सड़क हादसा

बेमेतरा में प्लाई से भरा एक ट्रक पलट गया है. पीडब्ल्यूडी विभाग की ओऱ से सड़क के सौंदर्यीकरण का काम चालू है. लेकिन बिना किसी संकेतिक बोर्ड के काम किया जा रहा था. इस कारण यह हादसा हो गया.

Truck overturned in bemetara
ट्रक पलटा

By

Published : Jan 26, 2021, 4:16 PM IST

बेमेतरा: नगर के बीचों-बीच नेशनल हाइवे पर प्लाई से भरा एक ट्रक पलट गया है. घटना सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है. हालांकि इस सड़क हादसे में किसी तरह की हानि नहीं हुई है. एक बार फिर सड़क चौड़ीकरण कर रहे पीडब्ल्यूडी विभाग पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. क्योंकि बिना किसी संकेतिक बोर्ड के सड़क निर्माण किया जा रहा है.

प्लाई से भरा एक ट्रक पलटा

नवागढ़ तिराहा से लेकर बेरला तिराहा तक नगर के बीचो-बीच सौंदर्यीकरण का काम चालू है. इससे हमेशा व्यस्त रहने वाला मार्ग वन वे हो गया है. धूल-गड्ढे से लोग खासा परेशान नजर आ रहे हैं. वहीं सड़क निर्माण के दौरान बनाई जा रही बड़ी नाली भी खुली हुई है. इस कारण सामने से आ रहा ट्रक बेकाबू होकर पलट गया. सड़क निर्माण को लेकर कोई सूचना नहीं लगाई गई थी. जिसकी वजह से ड्राइवर को सड़क की स्थिति का अंदाजा नहीं लगा. यही वजह है कि तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक पलट गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details